14 चिकित्सकों ने दिया 1822 रोगियों को परामर्श

Medical-Camp

नर सेवा ही नारायण सेवा है। चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सहभागी बनने वाले सभी साधुवाद के पात्र हैं। उक्त उद्गार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अग्रवाल मित्र मण्डल संस्थान एवं सन्तोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का अवलोकन करने के बाद कही। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार है, नई मुहिम है नये संकल्प है। नये संकल्पों को पूरा करने एवं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सरकार पूरा प्रयास करेगी। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान आज बिमारू प्रदेशों की श्रेणी में शुमार है। जिसे बिमारू से प्रगतिशील बनाना है।

राठौड़ ने प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए बड़े निजी चिकित्सालयों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों को बड़े शहरों व राजधानी का मोह त्याग कर छोटे कस्बों एवं गांवों का रूख कर अपनी सुविधाओं एवं सेवाओं का दूर-दराज बैठे जरूरतमंद तक लाभ पंहूचाना चाहिये। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बसन्त शर्मा, पूर्व जिला उप प्रमुख विजय शर्मा, नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, दुर्लभ जी आदि मंचासीन थे। अग्रवाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष लालचन्द मितल, कैलाशचन्द्र सराफ व माणकचन्द सराफ ने राठौड़ व अन्य अतिथियों का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व दिन भर चले शिविर में 14 चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों के 1822 मरीजों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया तथा नि:शुल्क दवाई भी दी।

शिविर को सफल बनाने में जगदीश प्रसाद जालान, सांवरमल अग्रवाल, सन्तोष बेडिय़ा, मुरारी सराफ, अरविन्द जालान, नन्दलाल घासोलिया, पवन चितलांगिया, पवन बेडिय़ा, विजयङ्क्षसह बोरड़, पवन दादलिका, सुरेश तोदी, प्रदीप तोदी, सांवरमल अग्रवाल, कैलाश सराफ, पवन पारीक, देवकिशन मालपानी, सन्तोष बेडिय़ा, संजीव गुप्ता, अरविन्द सराफ, जयदीप मोदी, सुनील मोदी, सुनील मंगलुनिया, पवन तोदी, श्यामसुन्दर रामगढिय़ा, विजयकुमार गोयल, महावीर बगडिय़ा सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी सेवायें देंगे। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल फतेहपुरिया ने किया। शिविर में सत्यनारायण खाखोलिया, प्रहलादनारायण शर्मा, लालचन्द पीपलवा, विष्णुदत त्रिवेदी, मदनलाल इन्दौरिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। चिकित्सा मंत्री राठौड़ के साथ युसुफ गौरी, भंवरलाल गिलाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, हेमराज माली, अंजनीकुमार रांकावत, नीलमकुमार गंगवाल, प्रहलाद जाखड़, बुद्धिप्रकाश सोनी, एड. विजेन्द्रसिंह, महेश जोशी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here