सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति मुंगफली के बाद अब चने की खरीद करेगी। समिति के व्यवस्थापक राजेश खीचड़ ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीद के लिए चूरू जिले में सुजानगढ़ व सादुलपुर को खरीद केन्द्र आवंटित किये हैं। खीचड़ ने बताया कि राजफैड को आवंटित केन्द्र पर पटवारी की ओर से बुआई क्षेत्रफल एवं औसत उत्पादन रिपोर्ट के आधार पर 31 मार्च से 90 दिनों तक चना की खरीद होगी। खीचड़ ने बताया कि पूर्व में खरीदी गई मुंगफली की मण्डी परिसर में पड़ी 80 हजार बोरियों के उठने के बाद ही चना की खरीद शुरू की जा सकेगी। व्यवस्थापक ने बताया कि वेयर हाऊस झुंझुनु में मजदूरों की कमी के कारण एक दिन में मात्र 5-6 ट्रक ही खाली हो पाते हैं।इस कारण यहां से मुंगफली की बोरियों उठ नहीं पा रही है।