राजकीय चिकित्सालय में नर्सिग के 11पद बढाये

Government hospital

राजकीय चिकित्सालय में नर्सिग 11 पद बढाये गए है । चिकित्सा सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने सुजानगढ चिकित्सालय में 11पर सृजत किये है । उमेश धाभाई ने बताया कि लम्बे समय चली आरही मांग को पुरा करते सरकार ने नसिर्ग अधीक्षक के प्रथम द्वितीय तृतीय के एक पद सुजत किये है नर्सग्रेड प्रथम एक द्वितीय के 6 केअलावा महिला स्वास्थ्य दर्शिका के दो पद स्थापित किये है । यह पद भरने से अस्पताल में आने वाले रोगियो को बेहतर सुविधाए मिलेगी ।

राज्य सरकार द्वारा कि गई नियुक्ति पर उमेश धाभाई ,छोटुृराम बलाई ,रीटा ,विजेन्द्र सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठोड ,क्षैत्रीय विघायक खेमाराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया है । भाजपा कार्यकत्ताओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व क्षैत्रीय विधायक का नए पद सुजित करने पर आभार व्यक्त किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here