23 मार्च रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Free Medical Camp (2)

कस्बे के अग्रसेन भवन में स्व. अमरीदेवी धर्मपत्नी स्व. जगदेव अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्रीभगवान अग्रवाल खारूपेटिया असम वाले के सौजन्य से आगामी 23 मार्च रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। सांवरमल अग्रवाल ने बताया कि जयपुर के सन्तोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पीटल एवं अग्रवाल मित्र मण्डल संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, दन्त रोग, शिशु रोग, कृत्रिम पैर, फिजियोथैरेपी, उदर रोग, न्यूरो फिजिशयन, अस्थमा रोग विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे।

अग्र्रवाल ने बताया कि शिविर में हिमोग्लोबिन, ब्लडशुगर व ई.सी.जी. की जांच नि:शुल्क की जायेगी तथा दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डा. पी.के. सेठी रिटेबिलिटेशन एण्ड लिम्ब ट्रैनिंग सेन्टर के विशेषज्ञ डा. अनिल जैन के निर्देशन में आधुनिक तकनीक से बने कृत्रिम पैर नकली हाथ व पोलियो कैलीपर का नाप लिया जायेगा एवं जयपुर में नि:शुल्क लगाये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here