फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर गलत कमेन्ट करने एवं अश्लील तस्वीरें लगाने के आरोप में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व सरपंच हरिराम प्रजापत का पुत्र बनवारीलाल को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों को गलत कॉमेन्ट करने एवं अश्लील तस्वीरें लगाने तथा शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सालासर निवासी पीडि़त द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने इस मामले में जांच पूर्ण कर आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी चूरू सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक में संविंदा कर्मी था। चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि आरोपी ने गणपति प्लाजा स्थित बैंक के बैसिक फोन से आईडी बनाई। पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कम्प्यूटर को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये गये।