
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने जिला परिवहन कार्यालय सुजानगढ़ का दौरा किया। इस दौरान रावत ने मार्च माह के अंतिम सप्ताह में अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने के निर्देश दिये।
रावत ने बताया कि वाहनों का टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथी 25 मार्च है। इसके पश्चात वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की जायेगी तथा पैनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जावेगी। इस अवसर पर जिला परिवाहन अधिकारी संजीव भारद्वाज तथा परिवहन निरीक्षक कलमीराम मीणा उपस्थित थे।