लाडनूं रोड़ पर बैद हॉस्पीटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर गंदे पानी की निकासी के अभाव में मौहल्लेवासियों को जीना दूभर हो रहा है। सत्यनारायण सोनी ने बताया कि नाला निर्माण के लिए नगरपरिषद में आयुक्त को विगत 6 महीनों से लगातार लिखित शिकायत करने के बाद भी गंदे पानी की निकासी का प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है। गंदे पानी की निकासी के अभाव में मच्छरों का प्रकोप बढ़़ रहा है तथा गलियों से गुजरना मुश्किल हो रहा है। विनोद सांखला, देवाराम, बनवारी माली ने बताया कि इस मौहल्ले में 25 स्ट्रीट लाईट लगी हुई है, जिनमें से 20 स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी है। जिसके कारण मौहल्ले में अंधेरा छाया रहता है।