
परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर में ओवरलॉडिंग वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सुजानगढ़ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा भी गत 14 फरवरी से अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ कलमीराम मीणा ने बताया कि शनिवार को 50 ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गये तथा पांच लाख रूपये की राशि वसूली गई। मीणा के अनुसार उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में स्पेशल फ्लाईंग टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।