टिकट के विरोध में राहुल, सचिन का पुतला फूंका

Congress

चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा प्रताप पुनियां को टिकट दिये जाने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का पुतला फूंक कर विरोध जताया। कस्बे के गांधी चौक में नूर मोहम्मद कायमखानी, मो. सलाम खीची, मुराद खां ताजनाण, लियाकत खां, मो. शाहिद खन, सैजू खां, बाबू खां, इकबाल खां धोलिया, सलीम खान, आसीफ खां पाहडिय़ान, साबिर अगवान, आमीन शेख सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहूल गांधी, सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी के खिलाफ नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण का विरोध करते हुए आलाकमान से चूरू की टिकट पर पुर्नविचार करने की मांग की। इसी प्रकार बशीर खां फौजी व पप्पू बेदी ने टिकट का विरोध करते हुए बताया कि कांग्रेस, भाजपा व आम आदमी पार्टी ने एक जाति विशेष के लोगों को टिकट देकर अन्य जातियों के लोगों के प्रति अविश्वास व्यक्त किया है। पप्पू बेदी ने बताया कि तीनों पार्टियों द्वारा जाति विशेष के लोगों को टिकट दिये जाने के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से चर्चा कर एड. रजिया बानो को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here