कस्बे के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में जेबतराशी करते एक जने को पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में मरीज के साथ आये परिजन की जेब से रूपये निकालते बीस वर्षिय एक जने रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद चिकित्सालय परिसर स्थित पट्टी कक्ष में आरोपी को बंद कर दिया गया। जिसे बाद में लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पीएमओ डा. चैनरूप सेठिया ने बताया कि आरोपी अपने आप को गुंगा बता रहा था तथा उसके पास दो मोबाइल मिले, जिनकी सीम निकाली हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई उसके पास से साढ़े तीन हजार रूपये तो कोई पांच हजार रूपये मिलने बता रहे थे। डा. सेठिया के अनुसार पुलिस को सूचना देने पर दो कांस्टेबल आये और उसे अपने साथ थाने ले गये। लेकिन पुलिस इस प्रकार के किसी प्रकरण के होने और लोगों द्वारा आरोपी को उसे सौंपने से इंकार करती रही।