श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मा.भंवरलाल मेघवाल

Bhanwarlal-Meghwal

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही पूर्व मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, बजरंग सैन, हनुमानाराम महिया, खींवाराम मेहरड़ा, सोहन लोहमरोड़, रामवतार मंगलहारा, कन्हैयालाल शर्मा लोढ़सर, विद्याप्रकाश बागरेचा, विद्याद्यर बेनीवाल, मनोज शर्मा, लालचन्द शर्मा, फकीरचन्द दानोदिया रतनगढ़, विजय कुमार गोयल, रामनारायण प्रजापत, धर्मेन्द्र कीलका, मुमताज अली, इकबाल खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, हणुताराम माण्डिया सहित अनेक कार्यकर्ता दिनभर मिलने एवं बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

श्रीगंगानगर से कांग्रे्रस प्रत्याशी मा. भंवरलाल मेघवाल ने आलाकमान का निर्णय स्वीकार है। पूरे दम-खम से चुनाव लड़ेंगे तथा जनता का स्नेह व लाड प्यार मिलने पर गंगानगर की जनता की सेवा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here