
स्थानीय थाने में घर में घुस कर मारपीट कर सोने की चैन छीनने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि रविार की रात्री को गोपालपुरा रोड़ स्थित एक मकान में नाजायज प्रवेश कर घर के सदस्यो के साथ मारपीट करने का मामला चार जनो के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रो के अनुसार वार्ड नं 4 निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र मदनलाल जाट ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि गत रात्रि को रामचंद्र जानू पुत्र जगदीश जानू ,बबलू ईशरावा पुत्र गोविन्दराम निवासी वार्ड 3, अजय चौधरी उर्फ मोगली पुत्र स्व राजेन्द्र बल्याण सहित तीन व्यक्ति घर में नाजायज प्रवेश कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मेरे भाई बनवारी के साथ मारपीट कर गले पहनी सोने की चैन व पॅाकेट में से 9800 रूपये नगद तथा एक मोबाईल छीन कर ले गए। थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि घर घुस कर मारपीट करने के आरोप में अजय उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार भरत पुत्र प्रहलाद राम नाई ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि रविवार की रात्री को रेल्वे पार नीम के पेड़ के गटटे पर बैठा था कि तीन व्यक्ति आए ओर मारपीट कर उसे चौटे पहुचाई । पुलिस ने मारपीट के दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।