
हार-जीत की शर्त लगाकर अमानवीय तरीके से गधों को मारते हुए उन्हे दौड़ाने पर पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हैड कांस्टेबल बलबीरसिंह ने सालासर रोड़ स्थित चौधरी होटल के पास से नत्थू पुत्र नरसीराम बाल्मिकी उम्र 20 वर्ष, वार्ड नं. 34 सुजानगढ़ को पशु कु्ररता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हे सूचना मिली कि सालासर से सुजानगढ़ के मध्य गधों की दौड़ होने वाली है। जिस पर अपने साथियों के साथ सुबह ही सालासर चले गये थे।
जहां पर गधों को चाय में शराब पिलाने के बाद शर्त के रूपये जीतने के लिए इन्हे बुरी तरह मारते -पीटते हुए दौड़ाया जा रहा था। चौधरी होटल के पास गधों को दौड़ाने वाले कब्जे में आये। जिनमें एक मौके से भाग में कामयाब हो गया। लोगों ने प्रशासन से इस प्रकार की दौड़ पर रोक लगाने की भी मांग की है। संजय प्रजापत, जयसिंह, विजयसिंह, राजकुमार प्रजापत, सुमेरमल माली सहित अनेक लोगों ने गधा दौड़ को रूकवाया तथा उन्हे दौड़ाने वालों को पकडऩे का प्रयास किया। जिससे एक जने को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, वहीं दूसरा मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।