डकैती के दो आरोपियों को पकड़ कर ले गई नागपुर पुलिस

Gun Groups Offer Free Concealed-Carry Gun Training To School Employees

नागपुर पुलिस ने डकैती के मामले में सुजानगढ़ व छापर के दो युवकों को दस्तयाब किया। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि नागपुर जिले के लड़कगंज थाने की क्राईम ब्रांच के इन्सपेक्टर प्रकाश व पुलिस टीम ने गत15 फरवरी व 28फरवरी को अलग-अलग हुण्डी व्यवसायी कमलेश व मुकेश भाई पटेल से 38 लाख 68 हजार रूपये की लुट की वारदात में शामिल होने के आरोप में सुरेन्द्र पुत्र बिशनाराम रैगर निवासी सुजानगढ़ व युनूस पुत्र सलाउद्दीन काजी निवासी छापर को दस्तयाब कर अपने साथ ले गये।

सुजानगढ़ पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जाल बिछाकर स्थानीय पुलिस की मदद से नागपुर पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि युनूस पर कुल 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 मामले लूट व डकैती के हैं तथा सुरेन्द्र के खिलाफ लूट व डकैती के पांच मामले दर्ज है। हैदराबाद, नई दिल्ली के चांदनी चौक, बैंगलोर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, नागपुर सहित आठ-नौ थानों में डकैती के मामलों में शामिल होना दोनो आरोपियों ने स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here