
ठरड़ा सड़क मार्ग पर जीप की टक्कर से दूध लेकर आ रहा स्कूटी घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिखमीचन्द पुत्र गणेशाराम गुर्जर निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा मनोज गुरूवार सुबह सात बजे ठरड़ा से दूध लेकर स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहा था। तभी सामने की ओर से आ रही जीप के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए गैस गोदाम के सामने स्कूटी के टक्कर मार दी। जिससे मनोज घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल मनोज को चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया।