आप पार्टी से यहा के प्रसिद्ध चिकित्सक एस के छाबडा चूरू ससदीय क्षैत्र से चुनाव मैदान में कूद सकते है । डॉ छाबडा आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से सम्र्पक में है । लोकसभा चुनावो की घोषणा के बाद राजनैतिक दलो केनेताओ में सरगर्मिया तेज होगई है । आप पार्टी से सम्भावित उम्मीदवार डॉ एस के छाबडा पेसे सर्जन चिकित्सक है ओर सुजानगढ चिकित्सालय में करीब 35वर्षो तक सर्जन चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे ।
छाबडा के सेवानिर्वति केबाद एक निजी चिकित्सालय में सेवाए देरहे है । छााबडा का ग्रामीण क्षैत्र व शहरी मतदाताओ में अच्छी पकड है । हालाकी छााबडा ने चुनाव मैदान में कुदने की अभी घोषणा नही की है । लेकिन उन्होने यह स्वीकार किया कि पार्टी उन्हे प्रत्याशी बनाई तो वह पीछे नही हटेगे ।
I have dropped the plan to take an active participation in coming Loksabha elections. But now I have to visit Sujangarh for my friend dr Chhabra & to help him by all means.
zila hamara didwana banega kyoki mantari hamare ha
sujangarh ke vidhayak unke chamche h
sujangarh ka sapna sapna hi rahega zila didwana hi banega dekha lena