आप पार्टी से चिकित्सक एस के छाबडा चूरू ससदीय क्षैत्र से चुनाव मैदान में कूद सकते

aam aadmi party

आप पार्टी से यहा के प्रसिद्ध चिकित्सक एस के छाबडा चूरू ससदीय क्षैत्र से चुनाव मैदान में कूद सकते है । डॉ छाबडा आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से सम्र्पक में है । लोकसभा चुनावो की घोषणा के बाद राजनैतिक दलो केनेताओ में सरगर्मिया तेज होगई है । आप पार्टी से सम्भावित उम्मीदवार डॉ एस के छाबडा पेसे सर्जन चिकित्सक है ओर सुजानगढ चिकित्सालय में करीब 35वर्षो तक सर्जन चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे ।

DR Saroj Chhabra

छाबडा के सेवानिर्वति केबाद एक निजी चिकित्सालय में सेवाए देरहे है । छााबडा का ग्रामीण क्षैत्र व शहरी मतदाताओ में अच्छी पकड है । हालाकी छााबडा ने चुनाव मैदान में कुदने की अभी घोषणा नही की है । लेकिन उन्होने यह स्वीकार किया कि पार्टी उन्हे प्रत्याशी बनाई तो वह पीछे नही हटेगे ।

4 COMMENTS

  1. I have dropped the plan to take an active participation in coming Loksabha elections. But now I have to visit Sujangarh for my friend dr Chhabra & to help him by all means.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here