आप प्रत्याशी सारण आज लगायेंगे बालाजी के धोक

aam aadmi party

चूरू लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सारण आज सोमवार को तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा कर आप के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। महेश खाण्डल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सारण सोमवार को सालासर, भींवसर, छापर, साण्डवा, लालगढ़, करेजड़ा, कानोता, गोपालपुरा, बीदासर व सुजानगढ़ में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

खाण्डल ने बताया कि सालासर बालाजी के धोक लगाकर आप प्रत्याशी सारण अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। खाण्डल के अनुसार जनसम्पर्क के दौरान हनुमानाराम चन्देलिया, धनराज आर्य, इलियास खां, मुकेश रावतानी, अखाराम जानूं, मुकेश दायमा, सुरेन्द्र भार्गव, सीताराम स्वामी आदि साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here