खराब मौसम के बीच कृषि उपज मण्डी स्थित सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा खरीद केन्द्र पर सोमवार से मुंगफली खरीदने की सम्भावना है। खरीद केन्द्र के व्यवस्थापक राजेश खीचड़ ने बताया कि मण्डी परिसर में 45025 बोरियां तुली हुई तथा बिना तुली पड़ी मुंंगफली के उठने के बाद ही सोमवार को मुंगफली की खरीद शुरू की जा सकेगी।
अभी तुली हुई बोरियों को वेयर हाऊस पंहूचाने के लिए ट्रकों में लदाई का काम चालू है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए तिरपालों की खरीद कर मुंगफली को ढ़का गया है। खीचड़ ने बताया कि कलकत्ता से दो ट्रकों में करीब 33 हजार बोरी बारदाना शनिवार को पंहूचा है।