जिला सांख्यकी अधिकारी पारीक का अभिनन्दन

Panchayat-Samiti

जिला सांख्यकी अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए विद्याद्यर पारीक एवं यहां से स्थानान्तरित होने वाले विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ का पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत समिति के कार्मिकों ने अभिनन्दन किया। विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष केशराराम गोदारा, केशूसिंह राठौड़, हरिशचन्द्र पारीक, भूराराम प्रजापत, कन्हैयालाल शर्मा सहित अनेक सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों ने दोनो अधिकारियों का स्वागत किया।

ग्राम सेवक संघ अध्यक्ष जीवणराम नेहरा के नेतृत्व में हंसराज मीणा, घनश्याम भाटी, रामानन्द फलवाडिय़ा, दूलाराम, कमलकान्त बेदी सहित अनेक ग्राम सेवकों ने दोनो अधिकारियों का अभिनन्दन किया। इस अवसर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने दोनो अधिकारियों को माला पहना अभिनन्दन किया। अभिनन्दन पत्र का वाचन हंसराज मीणा ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला सांख्यकी अधिकारी विद्याद्यर पारीक ने कहा कि सभी के सहयोग एवं प्यार तथा अपनत्व की भावना से उन्होने अपना सेवाकाल पूरा किया है। सभी को साथ लेकर बिना किसी दबाव के काम अपना बनाकर काम करवाने का मंत्र पारीक ने दिया।

इस अवसर पर देवकीनन्दन पुजारी, अर्जुन पुजारी, सुरजाराम डाबरिया, रामनिवास घोटिया, शंकरलाल सामरिया, ओमप्रकाश तुनवाल, प्रहलाद माटोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अभिनन्दन के पश्चात गाजे-बाजे के साथ सेवानिवृत पारीक को उनके आवास तक पंहूचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here