यंग्स क्लब द्वारा स्व. हरकचन्द सरावगी की पुण्यस्मृति में उनके सुपुत्रों हजारीमल, ललित, कमल, विमल सरावगी के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा नाक-कान-गला एवं दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी दानमल भोजक ने बताया कि शिविर में चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला ने 230, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. शरद माथुर ने 53 तथा दंत रोग विशेषज्ञ एस.के. सोनी ने 37 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवाई दी गई। शिविर का अवलोकन मनीष बगड़ा ने किया। शिविर को सफल बनाने में महावीरप्रसाद मिरणका, गोपाल चोटिया, मूलचन्द तिवाड़ी, विमल भूतोडिय़ा, कन्हैयालाल, वीरेन्द्र भोजक, राजकुमार क्याल, सत्यनारायण पारीक, नेमाराम प्रजापत ने अपनी सेवायें दी।