वेंकटेश्वर मन्दिर में 20 वां ब्रह्मोत्सव आज से

Venkteshwar Mandir1

वेंकटेश्वर मन्दिर का 20 वां ब्रह्मोत्सव आज मंगलवार से शुरू होगा। बसन्त पंचमी से शुरू होने वाला ये धार्मिक आयोजन नौ फरवरी रविवार तक आयोजित होगा। वेंकटेश्वर फाउण्डेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया ने बताया कि चार फरवरी मंगलवार को अनुज्ञा, मुक्तिा संग्रहण, अंकुरारोपण, विष्वसेन पूजा, वेद प्रबन्ध पाठ, प्रारम्भ पूजा, पांच फरवरी बुधवार को प्रात:पूजा, रक्षा बंधन, हवन, ध्वजारोहण, उत्सव, तिरूमंजन (अभिषेक), वेद पाठ, भोग, दोपहर में भेरी पूजा, कुम्भ स्थापना, यज्ञशाला होम, सवारी, पाठ, भोग, आरती एवं गोष्ठी, 6 फरवरी गुरूवार सुबह को प्रात:पूजा, हवन, चूर्णाभिषेक (अभिषेक), पाठ, भोग, आरती, दोपहर में पूजा, सवारी, पाठ, भोग, आरती, सात फरवरी शुक्रवार को प्रात: पूजा, हवन, पाठ, उत्सव, भोग, दोपहर में तोट्टी तिरूमंजन (पूष्करनी स्नान), पूजा, हवन, उत्सव, पाठ, भोग, आरती, गोष्ठी इसी दिन रात्री में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा। जाजोदिया ने बताया कि आठ फरवरी शनिवार को प्रात: पूजा (अभिषेक), हवन, पाठ, उत्सव, भोग, आरती, दोपहर में हवन, पाठ, उत्सव एवं गोष्ठी, कल्याणोत्सव (भगवान का विवाह), भजन संध्या, शेषनाग सवारी, 9 फरवरी रविवार को चक्रस्नान, पूर्णाहुति, पुष्प अभिषेक आदि धार्मिक आयोजन सम्पन्न होंगे। जाजोदिया ने बताया कि रविवार को ही भगवान गरूड़ की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी तथा इसी दिन ध्वजारोहण एवं गोष्ठी आदि धार्मिक आयोजन सम्पन्न होंगे।

Venkteshwar Mandir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here