स्थानीय पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र ओमप्रकाश गोदारा ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा रामचन्द्र गोदारा अपने व्यवसाय के चलते इन्दौर रहते हैं। तीन दिन पहले ही वे परिवार सहित इन्दौर गये थे। उनके घर में रखवाली के लिए मैं सो रहा था। सुबह उठकर देखा तो कमरा बाहर से बंद था।
छत पर जा कर देखा तो पीछे स्थित स्टोर का खुला पड़ा था तथा उसका ताला टूटा हुआ था। इस पर मैने आस-पड़ौस के लोगों को आवाज दी। उनके खोलने पर बाहर आकर देखने पर बाखल में जुतों के निशान मिले। स्टोर का ताला टूटा मिला और सन्दूकों के ताले टूटे हुए थे। जिनमें से दो जोड़ी पायजेब व 16 सौ रूपये नगद ले जाना पाया। बाकी तो चाचा रामचन्द्र गोदारा के आने पर पता चलेगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।