
सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी तथा दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की कुलपति डा. चन्द्रकला पाण्डिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी थे। संरक्षक सन्तोष व्यास ने शिक्षा की गुणवता बनाये रखने के लिए कॉलेज द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अभिव्यक्ति पुस्तिका का विमोचन किया। व्याख्याता शिवदर्शन दूबे के द्वारा की गई गणेश वन्दना से शुरू कार्यक्रम में सचिव एन.के. जैन, प्रेम नेहरा, सी.पी. जोशी ने शॉल, श्रीफल प्रदान कर एवं माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जीपीईएम विभाग द्वारा फैशन शो का आयोजन भी किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 109 छात्राओं को सम्मानित किया गया। संचालन सुचित्रा दाधीच, किरण फतेहपुरिया व नुपुर जैन ने संयुक्त रूप से किया।