सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में आगन्तुक विद्वानों एवं शोद्यार्थियों के स्वागत में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। गणेश वन्दना से आरम्भ हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय की दीपिका काकड़ा, सोनम टाक, सुनीता, सरोज, पूजा सोनी आदि छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी।
संगीत विभाग के व्यख्याता डा. शिवदर्शन दुबे ने माण्ड राग की कालजयी प्रस्तुति केसरिया बालम से सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। रेखा सैन, धनवन्तरी रांकावत, बुलबुल प्रजापत, अंकिता शर्मा, प्रियंका शर्मा आदि छात्राओं ने राजकपूर के गानों पर एक पैरोडी प्रस्तुत की। व्याख्याता रविशंकर व्यास तथा कुलदीप राणावत ने गजल गायकी से मन मोह लिया। गोविन्द सारस्वत ने माउथ ऑर्गन पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रो. जे. एस. हुड्डा, अमिता शर्मा, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, निदेशिका संतोष व्यास सहित सभी व्याख्याता उपस्थित थे। संचालन अर्चना रांकावत ने किया।