सोलर लाईटें चुराने का मामला दर्ज

Solar lights

वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में दो ग्राम सेवकों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में लगी सोलर लाइटों के चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ठाकुरमल पुत्र श्रवणराम मेघवाल ग्राम सेवक ग्राम पंचायत जोगलसर ने रिपोर्ट दी कि भगवानाराम पुत्र रूघाराम जाट निवासी जोगलसर एक सोलर लाईट, चार बैटरी व एक प्लेट चुराकर ले गया।

इसी प्रकार हंसराज पुत्र कल्याणमल मीणा ग्राम सेवक ग्राम पंचायत लालगढ़ ने रिपोर्ट दी कि भगवानाराम पुत्र रूघाराम जाट निवासी जोगलसर चार बैटरी चुराकर ले गया। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here