द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पहले दिन कस्बे में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि कस्बे के 11 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें 3381 में से 2686 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहकर परीक्षा दी।
परीक्षा में नकल रोकने एवं नजर रखने के लिए उपखण्ड अधिकारी बीदासर व उप पुलिस अधीक्षक तथा तहसीलदार बीदासर व थानाप्रभारी सुजानगढ़ के नेतृत्व में दो फ्लाईंग स्कावयड गठित की गई। उपखण्ड अधिकारी ने स्वयं करीब आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों की जांच की।