संगीत साधना संस्थान द्वारा यंग्स क्लब में आयोजित बसन्तोत्सव

Sadhana Music Institute (2)

संगीत साधना संस्थान द्वारा यंग्स क्लब में आयोजित बसन्तोत्सव धुमधाम से मनाया गया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में शंकर माहेश्वरी ने हम तेरे बिन अब, सांवरिया बालम व किरण शर्मा ने तेरी मेरी मेरी तेरी, बाल कलाकार आदित्य करवा ने ये इश्क सुफियाना की प्रस्तुतियां दी। प्रभात अरोड़ा ने अल्ला वारियां, चिकू करवा ने साड़ी के फॉल सा गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। विनोद सैन ने लगी आज सावन की, पल्लवी मुंधड़ा ने बेरी पिया बड़ा, सांवर प्रजापति ने आ बैठ मेरे पास गाकर श्रोताओं को आनन्दित कर दिया। कार्यक्रम में प्रो. एन.के. चतुर्वेदी, प्रकाशचन्द सोनी को संगीत के क्षेत्र में अविस्मरणिय योगदान के लिए सुजान रत्न से सम्मानित किया गया।

एड. निरंजन सोनी व घनश्यामनाथ कच्छावा ने उद्योगपति व समाजसेवी रतन लाल इन्दौरिया का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मदनलाल इन्दौरिया, प्रदीप तोदी, रफीक राजस्थानी, कवि हरिराम, विद्याप्रकाश बागरेचा सहित अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संचालन मुकेश रावतानी व गिरधारी काबरा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here