स्थानीय पुलिस थाने में मकान मालिक ने अपने किरायेदार के खिलाफ बंद कमरों के ताले तोड़ कर सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नन्दकिशोर पुत्र जयचन्दलाल तोषनीवाल निवासी वार्ड नं. 12 नया बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका एक मकान नया बास में स्थित है। जिसमें से एक कमरा व एक रसोई सत्यनारायण सोनी को किराये पर दे रखा था।
मकान की देख-रेख मेरे मामाजी का लड़का दलीप करता है। 15 फरवरी को दलीप ने फोन कर बताया कि वह मकान सम्भालने गया था तब देखा कि सत्यनारायण की पत्नी कमला व सरकारी चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत सरोज बंद कमरों के ताले तोड़ कर सामान बाहर निकाल रहे थे। मना करने पर झगडऩे लगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि गैस सिलेण्डर, चुल्हा, पांच सौ ग्राम चांदी के गहने, बरतन व घरेलू खाने-पीने का सामान नहीं मिला। गायब सामान का पुछने पर झगडऩे लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।