कस्बे के भुमाला चौक स्थित धनराज गिरी के आश्रम में अन्नपूर्णा माता व शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन गणेश पूजन के साथ ही मूर्तियों का धान्यधिवास, जलाधिवास तथा शयनाधिवास करवाया गया। पं. बृजमोहन सुरोलिया, मोहनलाल शास्त्री, ओमप्रकाश मिश्र, कमल कुमार सुरोलिया, शशिकान्त शर्मा आदि विद्वान पंडितजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करवा रहे हैं।
प्रीतम घासोलिया एवं प्रेम घासोलिया के विशेष सहयोग से आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में सज्जन कुमार सुरोलिया, ओमप्रकाश मिश्र, बबलू मिश्र, भगत, मनोज सुरोलिया, राजकुमार शर्मा, सुशील तोदी, दीनदयाल शर्मा सहित अनेक लोग जुटे हुए हैं।