भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुभाष पारीक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर नये परिवार राशन कार्डों में की गई त्रुटियों की जांच करवाकर उन्हे सुधारने एवं कार्य करने वाली एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पारीक ने ज्ञापन में लिखा है कि नगरपरिषद द्वारा वितरित किये जा रहे राशनकार्डों में त्रुटियों की भरमार है।
राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें त्रुटियां होना गम्भीर अनियमितता है। त्रुटियों के कारण पहचान के लिए दिये जाने पर राशन कार्ड अमान्य करार दिया जा सकता है। पारीक ने लिखा है कि राशनकार्ड में ऊपर के दो पृष्ट नये लगाये गये हैं तथा बाकी के बीच के पन्ने पुराने राशन कार्डोँ के लगाये गये हैं। पारीक ने लिखा है कि राशन कार्डों का वितरण करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बिना कोई रसीद दिये दस रूपये लिये जा रहे हैं। सरकार का आदेश है तो दस रूपये की रसीद दी जानी चाहिये।