भाजपा नेत्री यशोदा माटोलिया ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे पूर्णतया राजनैतिक करार दिया। माटोलिया ने बताया कि रेल बजट में शेखावाटी क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। जोधपुर-सरायरोहिल्ला को हरिद्वार तक विस्तारित कर इसे नियमित करने को पूर्णतया नजर अन्दाज कर दिया गया है। इस गाड़ी से क्षेत्र की जनता के साथ -साथ रेलवे को भी राजस्व का लाभ होता।