सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं से खेल कूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जोश व उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिन्टन में पूजा राठौड़, शतरंज में विजेता सोनी, 100 मीटर दौड़ में सरस्वती बिजारणियां, तीन टांग दौड़ में विद्या, चम्मच दौड़ में विद्या स्वामी, गोला फेंक में सरस्वती बिजारणियां प्रथम रही। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रंगोली में संजना व लक्ष्मी, सलाद में इन्द्रा व सीमा, नृत्य में प्रियंका सोनी, गायन मेंअनिता मेघवाल व विजयलक्ष्मी, पोस्टर में पूनम चोटिया विजेता रही। निर्णायक मण्डल में अनिता सैनी, अंजली शर्मा, करणजीत कौर, प्रवीण शर्मा शामिल थे। आयोजन को सफल बनाने में प्रेम नेहरा, सी.पी. जोशी, रविशंकर व्यास एवं जयश्री सेठिया ने महती भुमिका निभाई।