पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने वेंकटेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। कुमारी शैलजा ने तिरूपति बालाजी के साथ ही मां गोदाम्बा जी तथा माता पदमावती जी के भी दर्शन कर पूजा अर्चना की। मन्दिर में पं. रमेश शर्मा, अशोक उपाध्याय व मनोज ने कुमारी शैलजा को पूजा-अर्चना करवाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अपने परिवार के साथ अपनी निजी यात्रा पर वेंकटेश्वर फाउण्डेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया से मिलने सुजानगढ़ आई थी।
मन्दिर पंहूचने पर मंजूदेवी जाजोदिया ने पुष्पहार पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व मंत्री ने मंजूदेवी जाजोदिया के साथ करीब एक घण्टे तक आत्मियतापूर्वक बातचीत की। कुमारी शैलजा के भाई जगन्नाथ व प्रदीप चौधरी सहित परिवार के सदस्य उनके साथ थे।