मोटर वाहन दुर्घटना व चैक अनादरण के मामलों की सुनवाई को सुजानगढ़ में बरकरार रखने की मांग तथा पारिवारिक न्यायालय की सुनवाई के लिए कैम्प लगाने एवं मादक द्रव्य पदार्थों से सम्बन्धी मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार सुजानगढ़ न्यायालय को देने की मांगों को लेकर सुजानगढ़ अभिभाषक संघ द्वारा दिया जा रहा है धरना एवं अनशन शनिवार को भी जारी रहा।
शनिवार को धरने व अनशन पर अध्यक्ष एड. सुरेश शर्मा, मन्नालाल स्वामी, हरिश गुलेरिया, बनवारीलाल खीचड़, रामसिंह राठौड़ अनशन पर रहे, जबकि बुद्धिप्रकाश प्रजापत, डा. करणीदान चारण, प्रदीप कठातला, बनवारी बिजारणियां, सन्तोष चन्द्र प्रजापत, गोर्वधन चौधरी, मौ मौलानी, बाघाराम गुलेरिया, अमरसिंह राठौड़, विनोद शर्मा, मो. दयान, सलीम खान मोयल सहित अनेक अधिवक्ता धरने पर बैठे। धरने पर बैठकर विधायक खेमाराम मेघवाल ने अधिवक्ताओं की मांगों को न्यायोचित बताते हुए राज्य सरकार के समक्ष पक्ष रखकर अविलम्ब समस्या का निवारण करवाने का आश्वासन दिया।