कच्छावा सहित 19 प्रतिभायें आज होगी पथिक साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित

Ghanshyam Kachawa

कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा सहित 19 प्रतिभाओं का पथिक सेना संगठन द्वारा आज गुरूवार को पथिक साहित्य सेवा सम्मान प्रदान किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में स्व. विजयसिंह पथिक की 133 वीं जयन्ति पर संगठन द्वारा आयोजित समारोह में कला व साहित्य के क्षेत्र में चौधरी खुर्शीद भाटी (जम्मू कश्मीर), साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा (सुजानगढ़), शिवराजसिंह (टोंक), ख्यालीराम गुर्जर (अलवर), पत्रकारिता के क्षेत्र में रामनिवास (जयपुर), शिक्षा के क्षेत्र में डा. कुलदीपसिंह (दौसा), डा. वी.एस. पोसवाल (जयपुर), डा. रश्मि गुर्जर (जयपुर), जनसेवा के क्षेत्र में नितेश आर्य (अति. पुलिस अधीक्षक), रामचन्द्र नेहरा (सीकर), विनोद कसाना (जयपुर), यादवेन्द्र चेची (पंजाब), डा. प्रकाश भाई (अहमदाबाद), डा. रूपसिंह (भिवाड़ी), डा. यू. के. चौधरी (दिल्ली), महेन्द्रसिंह (मुम्बई), खेल क्षेत्र में राहुल गुर्जर, दर्शनसिंह (जयपुर), आदित्यसिंह धौलपुर को पथिक सेवा सम्मान से नवाजा जायेगा।

सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी होंगे। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सुजानगढ़ युवा साहित्यकार एवं एड. घनश्यामनाथ कच्छावा की हिन्दी व राजस्थानी भाषा में ”ठूंठ, ”मेरी इक्यावन लघु कथाएं, ”जीवण रा चितराम व ” मां-बाप पुस्तकें प्रकाशित हो चूकी है। कच्छावा का एकअनुदित उपन्यास ” घरबायरौ साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा हाल ही में प्रकाशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here