अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर दिन भर बैठने के पश्चात डाककर्मियों ने रैली निकाली। जो धरना स्थल से रवाना होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूची। जहां पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को केन्द्रीय संचार मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में ग्रामीण डाक सेवकों को केन्द्रीय कर्मचारियों का दर्जा देकर सुविधायें देने, सातवें वेतन आयो में शामिल करने, 100 प्रतिशत अनुकम्पा नियुक्ति जी.डी.एस. के मृतक परिवार को देने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन/एस.टी.एस. के पदों की सीधी भर्ती पर रोक लगाने एवं इन्हे जी.डी.एस. से भरने, डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन में शामिल करने, पार्ट टाइम कन्टीजेट केजुएल कर्मचारियों का स्थाईकरण करने और एक जनवरी 2006 से वेतन का पुनर्निधारण करने की मांग की है।
संघ अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में श्यामसिंह परावा, कमलकिशोर बीदासर, हेमराज सोनी, बजरंगलाल शर्मा साण्डवा, गंगाराम शर्मा कातर, भीखाराम माचरा अमरसर, भंवरलाल शर्मा कानूता, रूकमानन्द शर्मा, भंवरलाल जांगीड़ सारोठिया, दानाराम लोढ़सर आदि डाक सेवक शामिल थे।