महावीर इन्टरनेशनल की बैठक विजय खेतान की अध्यक्षता में संस्था कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर स्व. लक्ष्मीदेवी पुत्री विजय खेतान एवं इन्द्रजीत माटा के सौजन्य से संस्था सदस्यों के लिए लगाये जाने वाले नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का एड. निरंजन सोनी ने उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नरसाराम फलवाडिय़ा, हाजी गुलाम सदीक छींपा, नारायणप्रसाद बेदी, मनोज मितल, भंवरलाल शर्मा, कपिल माटा, काशीप्रसाद खेतान, रमेश कुमार, जुगलकिशोर शर्मा, किशन खेतान, बसन्ती खेतान आदि उपस्थित थे।