स्थापना दिवस पर किया महारूद्राभिषेक

Foundation-Day

माण्डेता स्थित काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर के स्थापना दिवस पर महारूद्राभिषेक किया गया। महन्त स्वामी कानपुरी महाराज के सानिध्य महारूद्राभिषेक में ठाकुर भोपालसिंह गुलेरिया, मुकेश रावतानी, कमलनयन तोषनीवाल, घनश्यामनाथ कच्छावा सहित अनेक भक्तजनों ने सपत्निक शामिल होकर पुण्यलाभ कमाया।

पं. मोहन चैतन्य शास्त्री व पं. गोपालकृष्ण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधिविधान से अभिषेक सम्पन्न करवाया। रात्री में सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्रीचन्द पारीक, विद्याद्यर पारीक, बजरंगलाल बोदलिया, पवनकुमार पारीक, दर्शनलाल भरतवाल, टीकमचन्द मण्डा, श्रवण बुगालिया, आविम के प्रधानाचार्य पवन पारीक, श्रीमती गणेशीदेवी बुगालिया, ममता बुगालिया, जगदीश जालान, विनोद दाधीच, किशोरदास स्वामी ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here