मकान में आग लगने से सामान जल कर राख

Fire

कस्बे के दुलियां बास स्थित बदरूद्दीन शाह के तकिया के पीछे स्थित एक मकान में आग लगने से सामान जल कर राख हो गया। मकान मालिक युनुस खां पुत्र गनी मोहम्मद कुंजड़ा ने बताया कि शनिवार रात्री करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी पास वाले कमरे में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।

जिससे उसमें रखा खाने-पीने का सामान, पांच हजार रूपये नगद तथा अपनी तीन पुत्रियों की शादी के लिए एकत्रित किया हुआ सामान था, सब जलकर राख हो गया। युनुस ने बताया कि उसके भाई आदि शादी में गये हुए थे, रात को जब वे वापस लौटे तो उन्होने आग लगी देखकर उसे जगाया। पीडि़त गधा गाड़ी चलाकर अपना जीवन यापन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here