कस्बे के दुलियां बास स्थित बदरूद्दीन शाह के तकिया के पीछे स्थित एक मकान में आग लगने से सामान जल कर राख हो गया। मकान मालिक युनुस खां पुत्र गनी मोहम्मद कुंजड़ा ने बताया कि शनिवार रात्री करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी पास वाले कमरे में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जिससे उसमें रखा खाने-पीने का सामान, पांच हजार रूपये नगद तथा अपनी तीन पुत्रियों की शादी के लिए एकत्रित किया हुआ सामान था, सब जलकर राख हो गया। युनुस ने बताया कि उसके भाई आदि शादी में गये हुए थे, रात को जब वे वापस लौटे तो उन्होने आग लगी देखकर उसे जगाया। पीडि़त गधा गाड़ी चलाकर अपना जीवन यापन करता है।