
सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षायें आगामी पांच फरवरी से शुरू होंगी। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि भूगोल, गृह विज्ञान, गारमेंट प्रोडक्शन, चित्रकला, संगीत व कम्प्यूटर की प्रायोगिक परीक्षायें आगामी पांच फरवरी से शुरू होंगेी। दूबे ने बताया कि सर्वप्रथम बी.ए., बी.कॉम. प्रथम वर्ष की अनिवार्य कम्प्यूटर विषय की परीक्षा होगी।