कस्बे के युवा कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बोरड़ ने पत्र में लिखा है कि नगरपरिषद के अधिकारियों से बार-बार पत्र एवं ज्ञापन देकर शहर में बढ़ते अतिक्रमणों से सिकुड़ती सड़कों पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। कस्बे के बाजार व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से संकड़े हो गये हैं। जिससे पैदल चलने वालों को भी चलने में मुश्किल हो रही है। परिषद द्वारा मुनादी करवाने के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू नहीं की गई।