एक वर्ष पहले शुरू हुए डीटीओ ऑफिस में भी चूरू डीटीओ की तरह दस लाख रूपये से अधिक के गबन का मामला पकड़ में आया है। परिवहन विभाग के मुख्यालय से आये जांच दल के सहायक लेखाधिकारी कन्हैयालाल सैनी व कनिष्ठ लेखाकार विनोद ढ़ाका ने बताया कि शुरूआती जांच में कार्यालय में जमा रसीदों में कांट-छांट व सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर 10 लाख 60 हजार रूपये की सरकारी राशि का गबन होने का मामला उजागर हुआ है।
16 फरवरी से 29 जुलाई 13 तक की अवधि के रिकार्ड की जांच में उजागर हुए इस आंकड़े के अगस्त 13 से फरवरी 14 तक के आंकड़े की जांच के बाद और बढऩे की सम्भावना है। गबन के मामले में रिकार्ड की कुछ प्रविष्टियों की चूरू डीटीओ ऑफिस से भी पुष्टी की जायेगी। कुछ साल पहले अनुकम्पा पर नियुक्त हुए गबन के मुख्य आरोपी माने जा रहे लिपिक शुभम यादव व अनुज स्वामी में से यादव का चौंमू स्थित कार्यालय में तबादला हो चूका है। जांच के लिए टीम के चौंमू जाने की भी सम्भावना है।