राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर ग्राम धां के पास बीती रात वैगनार गाड़ी के पलट जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन पुत्र दामोदर प्रसाद भरतिया निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात्री को मेरा छोटा भाई अंकित उम्र 26 वर्ष अपने दोस्त पुनीत पुत्र राधेश्याम माटोलिया निवासी सुजानगढ़ के साथ वैगनार गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। गाड़ी को अंकित चला रहा था। ग्राम धां के पास अचानक गाय के आ जाने से गाय को बचाने के प्रयास में वैगनार गाड़ी पलट गई। जिससे अंकित की मौके पर मृत्यु हो गई, वहीं पुनीत घायल हो गया। जिसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया।