ग्राम साण्डवा के सरकारी अस्पताल के सामने ट्रक की टक्कर से एक हॉकर की मौत हो गई। साण्डवा पुलिस के अनुसार रामोतार पुत्र चेतनराम ब्राह्मण निवासी साण्डवा ने रिपोर्ट दी कि गुरूवार सुबह उसके भाई पवन का लड़का आशीष उम्र 15 साल साइकिल से अखबार बांट रहा था कि सरकारी अस्पताल के सामने ट्रक चालक ने साइकिल के टक्कर मार दी। जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।