वाणिज्यक कर विभाग के अधिकारियों ने कस्बे के बगड़ा कॉम्पलैक्स स्थित अमृत मार्केटिंग पर सर्वे की कार्यवाही की। वाणिज्यक कर अधिकारी शिवचन्द ने बताया कि विभाग के उपायुक्त प्रशासन बीकानेर के निर्देश पर अमृत मार्केटिंग में बिक्री कर सर्वे की कार्यवाही की गई है। सीटीओ ने बताया कि शाम पांच बजे से रात पौने आठ बजे तक कार्यवाही चली है।
उन्होने बताया कि कार्यवाही के दौरान भौतिक स्टॉक की सूची बनाई गई है। जिसका कार्यालय में उपस्थित होकर लेखा पुस्तकों से मिलान करवाने के लिए फर्म को सोमवार तक का समय दिया गया है। सर्वे की कार्यवाही में एसीटीओ शिशुपालसिंह झूरिया, जेसीटीओ चन्द्रशेखर शर्मा भी शामिल थे।