गाडोदिया गेस्ट हाउस के पास नोहरे में चल रही श्री मद् भागवत ज्ञान कथा के छठे दिन व्यास पीठ पर विराजित कथा वाचक वृदावन के बाल संन्त भरतशरण ने कृष्ण के बाल्यकाल के प्रसंगो पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान प्रेम मधुर श्रद्धा विश्वास और आस्था के प्रतीक है। आस्था व विश्वास के साथ याद करने पर भगवान हर प्रकार की मुश्किलों का निवारण करने के लिए तत्पर रहते हैं।
उन्होने भगवान कृष्ण का आत्मीय लगाव गोपियो केअटुट प्रेम श्रद्धा आस्था के प्रसगो का जिक्र करते हुए रासलीला का संजीव चित्रण प्रस्तुत कर श्रोताओ मंत्र मुग्ध कर दिया । भगवान कृष्ण का राधा विवाह की शानदार झांकिया निकाली । झाकियो को देखने के लिए श्रद्धालुओ की भीड उमडी । यजमान किसनलाल ,सन्तोष विश्वनाथ सुभाष बगडिया परिवार ने बालसंन्त भरतशरण महाराज का स्वागत किया ।