खबरेंसुजानगढ़ इदरीश सट्टा लगाते गिरफ्तार By Zishaan Bhati - February 22, 2014 स्थानीय पुलिस पर्ची सट्टा लगाते एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इदरीश पुत्र बाबूलाल गौरी निवासी धिंगानिया बास सुजानगढ़ लोहिया स्टेडियम के पास पर्ची सट्टा की खाई वाली कर रहा था। जिसे गिरफ्तार किया गया है।