सांसद रामसिंह कस्वां एवं विधायक खेमाराम मेघवाल ने कृषि उपज मण्डी का दौरा कर किसानों की पीड़ा जानी तथा उनके दर्द को समझा। सांसद व विधायक को अपने बीच पाकर किसानों का दर्द जुबां पर आ गया। किसानों ने सांसद को बताया कि टोकन एवं पंचायत वार मुंगफली की तुलाई नहीं हो रही है। किसानों ने अधिकारियों पर फर्जीवाड़े के आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन के लालच में व्यापारियों की मुंगफली की तुलाई पहले की जा रही है तथा हम परेशान हो रहे हैं।
सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने सांसद को बताया कि उनके पास अभी तीस हजार बोरी बारदाना ही है, जो ना काफी है। इस पर सांसद ने राजफैड के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर बताया कि अस्सी हजार बोरी बारदाना शीघ्र ही और आ जायेगा। सांसद कस्वां ने अधिकारियों को तुलाई के लिए कांटे बढ़ाने के निर्देश दिये। सांसद व विधायक के साथ प्रहलाद जाखड़, महेन्द्र डूकिया, जगदीश सेवदा आदि थे।