कस्बे से करीब तीन किलोमीटर मेगा हाईवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक व पिक= अप के आमने-सामने टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी डकोसी व जितेन्द्र पुत्र जुगराज निवासी नागौर पिक-अप में नागौर से गाजर भरकर रतनगढ़ ले जा रहे थे कि सुजानगढ़ मेगा हाईवे तिराहे पर हनुमानगढ से अहमदाबाद जा रहे ट्रक और पिक-अप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पिक-अप में सवार आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी डकोसी व जितेन्द्र पुत्र जुगराज निवासी नागोर की मौके पर मृत्यु हो गई है।
थाना प्रभारी को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पंहूचे कर पिक=अप गाडी में फंसे शवो को निकाल कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी । दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी । मृतक के परिजन बाबुलाल निवासी नागौर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात्री को जितेन्द्र व आमीन पिक-अप गाडी में सब्जी भर कर रतनगढ ले जा रहा था कि ट्रक चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रक को चला कर पिक-अप गाडी के टक्कर मारी जिससे आमीन व जितेन्द्र की मृत्यु होगई । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।