101 को कम्बल वितरित

Blankets

यंग्स क्लब द्वारा कोलकाता प्रवासी किशनलाल, संजय, राकेश भंसाली के सौजन्य से 101 जरूरतमंद ग्रामिणों को नि:शुल्क कम्बल वितरित किये गये। दानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशलचन्द गुलेछा थे। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा के अनुसार अध्यक्ष निर्मल भुतोडिय़ा की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में देवेन्द्र कुण्डलिया, हरिप्रसाद तोदी, राजकुमार क्याल, प्राचार्य रेखाराम गोदारा मंचासीन थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here